राज्यसभा में सबका बीमा सबकी रक्षा विधेयक 2025 पर चर्चा शुरू

नईदिल्ली, 17 दिसंबर : राज्यसभा में सबका बीमा सबकी रक्षा (बीमा कानूनों में संशोधन), विधेयक 2025 पर विचार-विमर्श के लिए चर्चा शुरू हो गई है। यह विधेयक बीमा अधिनियम 1938, जीवन बीमा निगम अधिनियम, 1956 और बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण अधिनियम, 1999 में संशोधन करता है। इस विधेयक का उद्देश्य बीमा क्षेत्र के विकास को गति देना और पॉलिसी-धारकों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करना है।इसके तहत बीमा कंपनियों के लिए व्यापार करने में सुगमता, नियमन में पारदर्शिता और इस क्षेत्र पर नियामक निगरानी बढ़ाने का भी प्रस्ताव है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने सदन में यह विधेयक पेश किया। चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस के शक्तिसिंह गोहिल ने सरकार पर विधेयक को जल्दबाजी में पेश करने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रगति के खिलाफ कभी नहीं रही है और उनकी पार्टी जनता के हितों को सर्वोपरि रखती है। विधेयक का विरोध करते हुए श्री गोहिल ने कहा कि उनकी पार्टी निजी कंपनियों को लाभ दिये जाने को कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती।

Leave a Reply