यू आई डी ए आई के डेटाबेस से आधार कार्ड धारकों के डेटा में कोई सेंधमारी नहीं: मंत्री जितिन प्रसाद

नईदिल्ली, 17 दिसंबर : केंद्र सरकार ने कहा है कि अब तक भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण – यू आई डी ए आई के डेटाबेस से आधार कार्ड धारकों के डेटा में कोई सेंधमारी नहीं हुई है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि आधार विश्व की सबसे बड़ी बायोमेट्रिक पहचान प्रणाली है, जिसके लगभग 134 करोड़ सक्रिय धारक हैं।

श्री प्रसाद ने बताया कि इसके अंतर्गत 16 हजार करोड़ से अधिक प्रमाणीकरण लेनदेन पूरे किए गये हैं। उन्‍होंने कहा कि प्राधिकरण ने अपने डेटाबेस की सुरक्षा के लिए गहन सुरक्षा अवधारणा के साथ बहुस्तरीय सुरक्षा अवसंरचना लागू की है और अपने सिस्टम की सुरक्षा के लिए लगातार ऑडिट करता रहा है। उन्होंने बताया कि यह डेटा के संचरण और भंडारण के दौरान उसकी सुरक्षा के लिए उन्नत एन्क्रिप्शन तकनीकों का भी उपयोग करता है।

Leave a Reply