नईदिल्ली, 17 दिसंबर : भारतीय रेल ने ब्रॉड गेज नेटवर्क का 99 प्रतिशत से अधिक विद्युतीकरण का काम पूरा कर लिया है और पूर्ण विद्युतीकरण के लक्ष्य के करीब है। आज लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेल विद्युतीकरण के मामले में भारत ब्रिटेन के 39 प्रतिशत, रूस के 52 प्रतिशत और चीन के 82 प्रतिशत से काफी आगे है।उन्होंने बताया कि रेलवे के 14 जोन और 25 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में शत प्रतिशत विद्युतीकरण का काम किया जा चुका है। रेलमंत्री ने कहा कि भारतीय रेल में रेल नेटवर्क का विद्युतीकरण मिशन मोड में किया जा रहा है।श्री वैष्णव ने बताया कि 2014 से पहले ब्रॉड गेज नेटवर्क पर लगभग 21 हजार किलोमीटर लाइन का विद्युतीकरण किया गया था, जबकि आज लगभग 47 हजार किलोमीटर का विद्युतीकरण हो चुका है।
2025-12-17
