डिलीवरी वर्कर की मौत पर धर्मनगर में हंगामा, इंसाफ की मांग को लेकर युवाओं का प्रदर्शन

धर्मनगर, 16 दिसंबर: एक दिल दहला देने वाली घटना को लेकर धर्मनगर शहर में बहुत ज़्यादा तनाव पैदा हो गया है। कामेश्वर इलाके के रहने वाले प्रसेनजीत सरकार की अप्राकृतिक मौत पर लोगों में गुस्सा फैल गया है। प्रसेनजीत एक प्राइवेट कंपनी में डिलीवरी बॉय का काम करता था। आरोप है कि कुछ युवकों और युवतियों से हुए झगड़े के बाद उसे सबके सामने पीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे प्रसेनजीत बहुत ज़्यादा बेइज्जती और मानसिक परेशानी के कारण टूट गया। आखिर में उसने फांसी लगाकर आत्महत्या का रास्ता चुना।

धर्मनगर शहर के युवा आज इस दुखद मौत का विरोध करने और दोषियों को कड़ी सज़ा देने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए। ‘वी वांट जस्टिस’ का बैनर लेकर उन्होंने पहले धर्मनगर पुराने मोटर स्टैंड इलाके में नाकाबंदी की। बाद में, प्रदर्शनकारी वहां से SP ऑफिस की ओर मार्च किया।

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि घटना में शामिल सभी आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने साफ कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो धर्मनगर के युवा बड़ा आंदोलन करेंगे। घटना के बाद से इलाके में तनाव है और आम लोग प्रशासन की भूमिका पर नजर रख रहे हैं।

Leave a Reply