पीएम मोदी ने नागालैंड के हॉर्नबिल महोत्सव पर मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का लेख साझा किया

नई दिल्ली, 14 दिसंबर: प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज केन्‍द्रीय पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया द्वारा एक अंग्रेजी दैनिक में लिखे गए लेख को साझा किया। सोशल मीडिया पर श्री सिंधिया के पोस्‍ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री सिंधिया के लेख में नागालैंड के हॉर्नबिल महोत्सव को मानवीय भावना का बहुरूपदर्शक और प्राचीन एवं समकालीन का उत्कृष्ट संगम बताया गया है। श्री मोदी ने बताया कि जब पूर्वोत्‍तर क्षेत्र का उत्‍थान होगा, तभी देश का विकास होगा।

इस बीच, श्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के दृष्टिकोण ने भारत की विकास यात्रा में पूर्वोत्‍तर क्षेत्र को आगे की पंक्ति में रखा गया है। पूर्वोत्‍तर क्षेत्र के आर्थिक और मानवीय संभावनाओं को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही है। श्री सिंधिया के लेख को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उन्‍होंने कहा कि नागालैंड का हर्नोबिल महोत्‍सव परिवर्तन को एक सांस्कृतिक आवाज देता है। महोत्‍सव दर्शाता है कि पहचान पर आधारित होने पर विकास सबसे मजबूत होता है।

Leave a Reply