मध्‍य प्रदेश: वीरांगना दुर्गावती बाग अभ्‍यारण बनेगा चीतों के लिए नया घर

नई दिल्ली, 14 दिसंबर: मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि अफ्रीका से लाए गए बिग कैट का कूनो नेशनल पार्क में सफल स्‍थानान्‍तरण के बाद वीरांगना दुर्गावती बाग अभ्‍यारण अगले वर्ष मॉनसून से पहले राज्‍य में चीतों के लिए नया घर बन जाएगा।

राज्‍य मंत्रिमंडल ने सागर जिले के नौरादेही में स्थित वीरांगना दुर्गावती बाग अभ्‍यारण्‍य को विश्‍व के तेज़ गति के पशुओं के लिए राज्‍य में तीसरे पर्यावास के रूप में विकसित करने की सैद्धांतिक मंजूरी दी है। पहला चीता पर्यावास सितम्‍बर महीने में श्‍योपुर में कूनो नेशनल पार्क में खोला गया था। दूसरे नेशनल पार्क को इस वर्ष अप्रैल महीने में मंदसौर के गांधीसागर अभ्‍यारण्‍य में खोला गया था।

चीता परियोजना का उल्‍लेख करते हुए श्री यादव ने कहा कि भारत का मध्‍य प्रदेश विश्‍व में एक मात्र ऐसा स्‍थान है, जहां चीतों का पुनर्वास सफल रहा है। कूनो नेशनल पार्क 28 चीतों का घर है और गांधीसागर अभ्‍यारण्‍य दो बिग कैट का आवास है। जनवरी, 2026 में आठ चीतों को बोत्‍सवाना से कूनो नेशनल पार्क में लाए जाने की आशा है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार राज्‍य में अन्‍य कई वन्‍य जीव प्रजातियों को भी स्‍थानान्‍तरित करने पर कार्य कर रही है।

Leave a Reply