अगरतला, 13 दिसंबर: धर्मनगर पुलिस ने धर्मनगर रेलवे स्टेशन रोड पर एंटी-ड्रग ऑपरेशन चलाकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। एक सीक्रेट टिप के आधार पर चलाए गए स्पेशल ऑपरेशन में 37 साल की महिला शुक्ला देबनाथ को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार शुक्ला देबनाथ कमलासागर देवीपुर की परमानेंट रहने वाली है, लेकिन अभी अगरतला के चंद्रपुर इलाके में किराएदार के तौर पर रह रही थी। ऑपरेशन के दौरान उसके पास से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुए। कुल 1960 याबा टैबलेट बरामद हुए, जिनकी अनुमानित मार्केट कीमत 10 से 12 लाख Tk है।
ऑपरेशन को धर्मनगर पुलिस ऑफिसर-इन-चार्ज मीना देबबर्मा ने लीड किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिला और ड्रग्स को जब्त कर लिया गया है और इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है। धर्मनगर पुलिस ने इस ऑपरेशन के जरिए लोकल ड्रग रिंग को बड़ी चोट पहुंचाई है।
पुलिस ने यह भी कहा कि ड्रग तस्करी में शामिल दूसरे सदस्यों की पहचान के लिए जांच चल रही है और क्रिमिनल गैंग को तोड़ने के लिए लगातार ऑपरेशन चलाए जाएंगे।
