उपराष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री ने महाकवि सुब्रमण्यम भारती को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

नई दिल्ली, 11 दिसंबर :उपराष्‍ट्रपति सी.पी.राधाकृष्‍णन और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने महाकवि सुब्रमण्यम भारती को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि महाकवि भारती ने देश‍भक्ति, समानता और मानवीय गरिमा पर अपने उत्‍साहवर्धक काव्‍य के साथ पीढि़यों को जागृत किया।

उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि उनके शक्तिशाली शब्‍द और प्रगतिशील विचार, पीढि़यों को देशभक्ति की भावना से ओपप्रोत करते रहेंगे। उन्‍होंने उपराष्‍ट्रपति एन्‍कलेव में महाकवि भारती को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनके काव्य और विचारों ने साहस और प्रेरणा का संचार किया तथा उनके विचारों में अनगिनत लोगों के मन पर अमिट छाप छोड़ने की शक्ति थी। उन्‍होंने कहा कि महाकवि सुब्रमण्यम का तमिल साहित्य को समृद्ध बनाने में अतुलनीय योगदान है।

Leave a Reply