पेट्रोल में 20% इथेनॉल मिलाने के बाद देश के कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन में 736 लाख मीट्रिक टन की कमी आई: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

नई दिल्ली, 11 दिसंबर : केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि पेट्रोल में 20 प्रतिशत इथेनॉल मिलाकर उपयोग करने से कार्बन डाइऑक्‍साइड उत्‍सर्जन में सात सौ 36 लाख मीट्रिक टन की कमी आई है।

लोकसभा में प्रश्‍नकाल के दौरान श्री गडकरी ने कहा कि इथेनॉल पर्यावरण अनुकूल ईंधन है और ये प्रदूषण कम करता है तथा किसानों की आय बढ़ाने में मदद करता है।

उन्‍होंने कहा कि भारत फिलहाल सालना लगभग 22 लाख करोड़ रूपये का जीवाश्‍म ईंधन आयात कर रहा है। श्री गडकरी ने कहा कि विकसित राष्‍ट्र बनने के लिए भारत को जीवाश्‍म ईंधन के स्रोतों पर खर्च कम करना होगा।

Leave a Reply