CM ने हादसे में मारे गए किसान के परिवार को आर्थिक मदद दी

अगरतला, 11 दिसंबर: सबरूम की इंदिरा पंचायत के बटाईदार संजीव दास की अचानक मौत से इलाके में दुख की लहर दौड़ गई है। हादसे की खबर जैसे ही मुख्यमंत्री को मिली, उन्होंने जिला प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

सरकार के निर्देशानुसार, मुख्यमंत्री ने आज ‘मुख्यमंत्री समीपेषु’ कार्यक्रम में शामिल होकर दिवंगत संजीव दास की पत्नी वंदना दास को 4 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी। इसके साथ ही उनकी दो बेटियों में से एक को 4,000 रुपये महीने का भत्ता देने का आदेश दिया है।

परिवार की आर्थिक तंगी को दूर करने और लंबे समय तक मदद सुनिश्चित करने के लिए, मुख्यमंत्री ने परिवार को अंत्योदय योजना में शामिल करने का भी आदेश दिया है। इससे, विभिन्न सरकारी लाभ और सामाजिक सुरक्षा योजनाएं उन तक पहुंचेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इस किसान परिवार की पूरी मदद कर रहे हैं। सरकार की तरफ से हर तरह की मदद पक्की की जाएगी।

Leave a Reply