अगरतला, 10 दिसंबर: बिलोनिया में किराए के घर से एक फायरफाइटर की लटकती हुई बॉडी मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मरने वाले का नाम बप्पा रक्षित है। सुबह कई बार फोन करने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, जिससे उसकी पत्नी परेशान हो गई। बाद में जब उसने पड़ोसियों को बताया, तो वे घर गए तो बप्पा रक्षित को लटका हुआ पाया।
खबर मिलते ही मरने वाले की पत्नी और दो बेटियां अगरतला से बिलोनिया हॉस्पिटल पहुंचीं। पत्नी ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी पढ़ाई के लिए अगरतला में रहती है। इसी जानकारी के आधार पर वह अपनी छोटी बेटी के साथ अगरतला गई थी। रात में भी उसकी अपने पति से काफी देर तक बात हुई थी। लेकिन जब सुबह उसने फोन नहीं उठाया, तो शक हुआ और बाद में इस दुखद घटना की खबर मिली।
मरने वाले की पत्नी ने बताया कि उसके पति ने कई जगहों से लोन लिया था और लेनदारों का दबाव दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा था। शुरू में उसे लगता है कि बप्पा रक्षित ने मानसिक तनाव के कारण आत्महत्या का रास्ता चुना। इस घटना से इलाके में मातम छा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
