सिक्किम: रक्षा मंत्रालय की ‘भारत रणभूमि दर्शन’ पहल के अंतर्गत राज्य में शुक्रवार से विशेष सुपरकार रैली का आयोजन

नई दिल्ली, 9 दिसंबर : सिक्किम रक्षा मंत्रालय की ‘भारत रणभूमि दर्शन’ पहल के अंतर्गत शुक्रवार से एक विशेष सुपरकार रैली का आयोजन करेगा। इस रैली में 17 उच्च-प्रदर्शन कारें राज्य के सबसे कठिन पर्वतीय मार्गों से होकर गुज़रेंगी। इसका उद्देश्‍य सीमा पर्यटन को बढ़ावा देना है।

यह रैली पश्चिम बंगाल के सुकना से शुरू होगी और 15 दिसंबर को समाप्त होने से पहले सिलीगुड़ी-गंगटोक-चो ला-नाथू ला-जुलुक सर्किट से होकर गुज़रेगी। भारतीय सेना की त्रिशक्ति कोर और सिक्किम सरकार द्वारा समर्थित इस रैली का उद्देश्य सिक्किम को एक शीर्ष गंतव्य के रूप में प्रदर्शित करना भी है। रैली के दौरान भारी वाहनों के लिए राष्‍ट्रीय राजमार्ग संख्‍या-10 पर यातायात प्रतिबंधों की घोषणा की गई है।

Leave a Reply