विपक्ष के नेता जितेंद्र चौधरी उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे में मारे गए सप्तर्षि के घर गए

अगरतला, 9 दिसंबर: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर हुए एक भयानक सड़क हादसे में राजधानी के रामनगर के मेडिकल स्टूडेंट सप्तर्षि दास समेत चार MBBS स्टूडेंट्स की मौत से परिवार और इलाके में दुख का साया छा गया है। विपक्ष के नेता जितेंद्र चौधरी आज CPI(M) के दूसरे बड़े नेताओं के साथ मृतक सप्तर्षि के घर गए।

जितेंद्र चौधरी आज रामनगर में मृतक सप्तर्षि के घर गए और परिवार वालों को ढांढस बंधाया और इस दुखद घटना पर गहरा दुख जताया। उन्होंने कहा कि ऐसा दुखद हादसा किसी भी तरह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हम हमेशा परिवार के साथ हैं।

उन्होंने उनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और परिवार और रिश्तेदारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं जताईं। परिवार वाले इस दुख से जल्दी उबरें और जीवन में आगे बढ़ें। इसके अलावा, CPI(M) लीडरशिप ने भी परिवार को हर तरह की मदद का भरोसा दिया।

Leave a Reply