नई दिल्ली, 6 दिसंबर:दिल्ली सरकार ने आज जीएमआर समूह के साथ आजाद मार्केट से इंद्रलोक तक सड़क सौंदर्यीकरण के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। समझौता ज्ञापन के तहत सड़क के रख-रखाव और हरियाली पर भी काम किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने लोगों से अपील की कि सभी पर्यावरण रक्षक बनकर अपना दायित्व निभाएं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की जनता लकड़ी, कोयला या बायोमास जलाने से बचे और एकजुट होकर सफाई के इस अभियान में भाग लें।
