साइबर धोखाधड़ी के लिए दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने और साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्‍य से संचार साथी ऐप लाया गया है: संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

नई दिल्ली, 2 दिसंबर: संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि साइबर धोखाधड़ी के लिए दूरसंचार संसाधनों के दुरुपयोग को रोकने और साइबर सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्‍य से संचार साथी ऐप लाया गया है। श्री सिंधिया ने संसद भवन के बाहर पत्रकारों से कहा कि इस ऐप को कोई भी व्‍यक्ति चाहे तो अपने मोबाइल फोन से हटा सकते है। उन्‍होंने कहा कि यह पूरी तरह से मोबाइल उपयोगकर्ता पर निर्भर है कि वह संचार साथी ऐप को मोबाइल में रखना चाहता है या हटाना चाहता है।

श्री सिंधिया ने कहा कि दूरसंचार उपभोक्ताओं की सहायता करना और सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का कर्तव्य है। उन्‍होंने बताया कि संचार साथी ने लगभग एक करोड़ 75 लाख धोखाधड़ी वाले मोबाइल कनेक्शनों को डिस्कनेक्ट करने में मदद की है। श्री सिंधिया ने कहा कि इस ऐप से लगभग 20 लाख चोरी हुए मोबाइल फोन का पता लगाने में मदद की है, जिनमें से करीब साढ़े सात लाख मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे गए हैं। उन्होंने विपक्ष की आलोचना करते हुए कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है और वे सदन की कार्यवाही को बाधित करने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply