प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने असम के स्थापना दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दीं

नई दिल्ली, 2 दिसंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम के स्थापना दिवस पर लोगों को शुभकामनाएं दीं हैं। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज स्वर्गदेव चाओलुंग सुकफा के विजन को पूरा करने के लिए देशवासियों की प्रतिबद्धता को दोहराने का अवसर है। श्री मोदी ने कहा कि केंद्र और असम में एनडीए सरकार असम की तरक्की को बढ़ावा देने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि भौतिक और सामाजिक अवसंरचना को बढ़ाने में काफी तप्रगति हुई है। उन्होंने कहा कि ताई-अहोम संस्‍कृति और ताई भाषा को लोकप्रिय बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply