अगरतला, 29 नवंबर: उदयपुर के डाकबंगला रोड इलाके में देर रात रहस्यमयी हालात में जली हुई हालत में TSR 11 बटालियन के एक जवान को बचाया गया। जवान का नाम सुजन दास (32) है।
घटना की रिपोर्ट के मुताबिक, कल देर रात घर के सामने चीख-पुकार सुनकर इलाके के लोग अचानक बाहर निकले। उन्होंने देखा कि सुजन दास सड़क के किनारे जली हुई हालत में पड़ा है। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायरफाइटर्स मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल ले गए। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, उसकी हालत गंभीर है।
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि जवान कैसे या किन हालात में जला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटना को लेकर पूरे उदयपुर में तनाव है।
