इं‍डोनेशिया: सुनामी, भूकंप और बाढ़ से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 248 हुई

नई दिल्ली, 29 नवंबर: इं‍डोनेशिया में आचे, उत्‍तरी सुमात्रा और पश्चिमी सुमात्रा में सुनामी, भूकंप और बाढ़ से मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 248 हो गई है। 100 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं। राहतकर्मियों को आपदा से प्रभावित कई इलाकों में पहुंचने के लिए के बहुत संघर्ष करना पड़ रहा है और अधिकारियों को आशंका है कि मरने वालों की संख्‍या और बढ़ सकती है।

सड़कें नष्‍ट हो जाने तथा संचार आपूर्ति बाधित होने से प्रभावित क्षेत्रों का सम्‍पर्क कट गया है। राहत विमान उत्‍तरी सुमात्रा प्रांत के केन्‍द्रीय तपानुली जिले में राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं।

नष्‍ट हो चुके पुलों और भारी उपकरणों की कमी के कारण राहत उपायों में बाधा आ रही है। इंडोनेशिया की राष्‍ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी ने बताया कि पिछले हफ्ते से जारी मानसूनी वर्षा से उत्‍तरी सुमात्रा प्रांत में नदियों के तटबंध टूट गए हैं। बाढ़ के कारण हजारों घर और भवन पानी में डूबे हुए हैं। बृहस्‍पतिवार को आचे प्रांत में छह दशमलव तीन तीव्रता का भूकंप भी आया।

Leave a Reply