असम: गौरव गोगोई ने इलेक्शन कमीशन से मशीन से पढ़ी जा सकने वाली इलेक्टोरल रोल अपनाने की अपील की

गुवाहाटी, 28 नवंबर: असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (APCC) के प्रेसिडेंट गौरव गोगोई ने इलेक्शन कमीशन (EC) से आने वाले असेंबली इलेक्शन के लिए मशीन से पढ़ी जा सकने वाली इलेक्टोरल रोल अपनाने की अपील की है। यह अपील सिर्फ असम के लिए ही नहीं, बल्कि केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी के लिए भी है।

जोरहाट में रिपोर्टर्स से बात करते हुए, गोगोई ने मौजूदा मैनुअल इलेक्टोरल रोल अपडेट प्रोसेस की आलोचना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बूथ-लेवल ऑफिसर लिस्ट अपडेट करते हैं, उससे फ्रॉड और मैनिपुलेशन की गुंजाइश रहती है। भारत जैसे टेक्नोलॉजी से एडवांस्ड देश में, इलेक्टोरल रोल अभी भी मैनुअली तैयार किए जाते हैं।

गोगोई कांग्रेस लीडर राहुल गांधी की टेक्नोलॉजी-बेस्ड इलेक्टोरल रोल की बार-बार की गई अपील का जिक्र कर रहे थे। इससे इलेक्शन के दौरान अनजान या नकली वोटर्स के शामिल होने की संभावना कम हो जाएगी।

उन्होंने चीफ इलेक्शन कमिश्नर से पूछा कि मशीन से पढ़ी जा सकने वाली इलेक्टोरल रोल, जिसे दूसरे डेमोक्रेटिक देशों में सफलतापूर्वक लागू किया जा चुका है, भारत के इलेक्टोरल सिस्टम में अभी तक क्यों नहीं लाई गई है। गोगोई ने मांग की कि आने वाले सभी चुनावों के लिए पूरी तरह से डिजिटल, सेंट्रली मैनेज्ड इलेक्टोरल रोल तैयार किया जाए और ड्राफ्ट लिस्ट पब्लिश होने के बाद किए गए किसी भी बदलाव के लिए एक सख्त ऑडिट ट्रेल पक्का किया जाए।

गोगोई ने आगे कहा, “किसी भी संवैधानिक अथॉरिटी की यह पहली ज़िम्मेदारी है कि वह यह पक्का करे कि हर वोट एक असली नागरिक डाले। भारतीय लोकतंत्र की सुरक्षा पक्का करने के लिए मशीन से पढ़ी जा सकने वाली इलेक्टोरल रोल ज़रूरी है।”

Leave a Reply