राष्ट्रपति ट्रम्प ने मुस्लिम ब्रदरहुड शाखाओं को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की

नई दिल्ली, 25 नवंबर:अमरीका के राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मुस्लिम ब्रदरहुड के कुछ समूहों को विदेशी आंतकी संगठनों, विशेष तौर पर वैश्विक आतंकी घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। व्हाइट हाउस की फैक्ट शीट के अनुसार, राष्‍ट्रपति ट्रंप मुस्लिम ब्रदरहुड के अंतरराष्‍ट्रीय नेटवर्क का सामना कर रहे हैं, जो मध्‍य एशिया में अमरीका के हितों और सहयोगियों के खिलाफ आतंकवाद और अस्थिरता फैलाने के अभियानों को बढ़ावा देता है।

राष्‍ट्रपति ट्रंप ने कल एक प्रशासनिक आदेश पर हस्‍ताक्षर किए जिसमें विदेश मंत्री मार्को रुबियो और वित्‍त मंत्री स्कॉट बेसेंट को यह रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया गया कि क्या लेबनान, मिस्र और जॉर्डन जैसे मुस्लिम ब्रदरहुड की किसी शाखा को आतंकी संगठन घोषित किया जाए। इसमें मंत्रियों को रिपोर्ट के 45 दिनों के भीतर किसी भी घोषणा पर आगे बढ़ने का आदेश दिया गया है। इस कदम से अरब जगत के सबसे पुराने और प्रभावशाली इस्लामिक आंदोलन में से एक पर प्रतिबंध लग जाएगा।

Leave a Reply