नई दिल्ली, 22 नवंबर:भारतीय रेलवे ने इस वर्ष अब तक 1020 मिलियन टन माल लदान पूरा कर लिया है। रेल मंत्रालय ने बताया कि कोयले का योगदान 500 मिलियन टन से ज़्यादा है। इसके बाद लौह अयस्क का योगदान 115 मिलियन टन और सीमेंट का योगदान 92 मिलियन टन है। मंत्रालय ने कहा कि दैनिक लदान लगभग 4 दशमलव 4 मिलियन टन पर मज़बूत बना हुआ है। यह पिछले वर्ष के 4 दशमलव 2 मिलियन टन से ज़्यादा है। यह बेहतर परिचालन दक्षता और निरंतर मांग को दर्शाता है।
2025-11-22
