नई दिल्ली, 16 नवंबर:सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि देश के लोकतंत्र में प्रेस की अहम भूमिका है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में श्री वैष्णव ने कहा कि प्रेस की विश्वसनीयता को बढ़ाने और भ्रामक खबरों से निपटने के लिए प्रेस दिवस पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। उन्होंने इस अवसर पर प्रेस और मीडिया जगत में काम कर रहे सभी लोगों को बधाई दी।
इस अवसर पर सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री डॉक्टर एल मुरुगन, मंत्रालय के सचिव संजय जाजू और भारतीय प्रेस परिषद की अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई भी उपस्थित रहीं। न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारिता सत्यनिष्ठा, अटूट प्रतिबद्धता और दृढ़ता की मांग करती है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता मात्र एक पेशा नहीं है, बल्कि सत्य की खोज है। यह एक ऐसा पेशा है, जो साहस मांगता है। राष्ट्रीय प्रेस दिवस हर वर्ष 16 नवंबर को मनाया जाता है। इसी दिन भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना हुई थी और परिषद ने 1966 में स्वतंत्र रूप से पत्रकारिता के लिए चौथे स्तंभ की तरह कार्य करना शुरू किया था।
