जम्मू-कश्मीर: नौगाम पुलिस स्टेशन में हुए विस्फोट में 9 लोगों की मौत

श्रीनगर, 15 नवंबर: जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस स्टेशन में कल रात हुए आकस्मिक विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई। नई दिल्ली में आज संवाददाताओं को संबोधित करते हुए, गृह मंत्रालय में जम्मू कश्मीर संभाग मामलों के संयुक्त सचिव प्रशांत लोखंडे ने बताया कि इस घटना में 27 पुलिसकर्मी, दो राजस्व अधिकारी और तीन नागरिक घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। श्री लोखंडे ने कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में मृतकों के परिवारों के साथ है।

जम्मू-कश्मीर के नौगाम पुलिस थाना में कल रात हुए आकस्मिक विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई। जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने बताया कि मृतकों में राज्य जांच एजेंसी का एक कर्मी, फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला टीम के तीन कर्मी, दो क्राइम सीन फ़ोटोग्राफ़र, मजिस्ट्रेट की टीम में शामिल दो राजस्व अधिकारी और टीम से जुड़ा एक दर्जी शामिल हैं।

श्री लोखंडे ने बताया कि यह विस्फोट उस समय हुआ जब एक आतंकी नेटवर्क की तहकीकात के दौरान जब्त विस्फोटक पदार्थों और रसायनों की जांच की जा रही थी। उन्होंने कहा कि विस्फोटकों को पुलिस स्टेशन परिसर के खुले क्षेत्र में सुरक्षित रखा गया था और मानक प्रक्रिया के तहत फोरेंसिक जांच का काम किया जा रहा था।

श्री लोखंडे ने कहा कि पुलिस स्टेशन और आसपास की कुछ इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी तरह की अटकलें न लगायें, दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।