बिहार विधानसभा चुनाव 2025: एनडीए को स्पष्ट बहुमत, महागठबंधन काफी पीछे

पटना, 14 नवंबर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना सुबह से जारी है और अब तक के रुझानों में साफ दिखाई दे रहा है कि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। भाजपा और जेडीयू के नेतृत्व वाला यह गठबंधन एक बार फिर सरकार बनाने की दिशा में मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

दूसरी ओर, महागठबंधन जिसमें मुख्यत कांग्रेस और राजद शामिल, शुरुआती गणना दौर से काफी पीछे चल रहा है। वहीं जन सुराज पार्टी अब तक किसी भी सीट पर बढ़त हासिल नहीं कर पाई है।

चुनाव आयोग के अनुसार, 243 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना 243 रिटर्निंग ऑफिसर, 243 काउंटिंग ऑब्जर्वर, तथा सभी उम्मीदवारों या उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हो रही है। आयोग ने बताया कि हाल के वर्षों में यह पहली बार होया जब किसी भी मतदान केंद्र पर अनियमितता या गड़बड़ी नहीं मिली और किसी पुनर्मतदान की आवश्यकता नहीं पड़ी।

अब तक के ताज़ा रुझानों के मुताबिक—

एनडीए : 188 सीटों पर आगे
महागठबंधन : 47 सीटों पर आगे
एआईएमआईएम : 2 सीटों पर आगे
बहुजन समाज पार्टी : 1 सीट पर आगे

दोपहर तक और अधिक स्पष्ट तस्वीर मिलने की उम्मीद है, जबकि सीटवार अंतिम परिणाम आमतौर पर शाम तक जारी कर दिए जाते हैं।