थिम्पू, 12 नवंबर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक और चौथे द्रुक ग्यालपो के साथ आज कालचक्र अभिषेक अनुष्ठान का उदघाटन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान नरेश के साथ कल थिम्पू में बैठक के बाद भूटान की ऊर्जा परियोजनाओं की वित्तीय मदद के लिए चार हजार करोड रूपये की रियायती ऋण सहायता देने की घोषणा की। बैठक दोनों पक्षों ने परस्पर हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने एक हजार 20 मेगावाट की पुनात्सांगछू-द्वितीय पनबिजली परियोजना का संयुक्त रूप से उदघाटन किया। ये परियोजना भारत और भूटान के बीच ऊर्जा साझेदारी में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने नवीकरणीय ऊर्जा, मानसिक सहायता सेवा और स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्रों में तीन समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान भी किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने भूटान के प्रधानमंत्री दाशो छेरिंग तोब्गे के साथ बातचीत भी की। श्री मोदी स्वदेश के लिए रवाना हो गये हैं।
