श्रीनगर, 10 नवंबर: जम्मू कश्मीर में कल होने वाले नगरोटा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में दस उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला लगभग 98 हजार मतदाता करेंगे। हालांकि इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए मुख्य मुकाबला चार उम्मीदवारों के बीच ही सीमित है। प्रचार अभियान कल शाम समाप्त हो गया । हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया कि 2024 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के दिग्गज नेता देवेन्द्र सिंह राणा ने इस सीट पर जीत दर्ज की थीए लेकिन शपथ ग्रहण के बाद एक पखवाड़े में ही उनकी मृत्यु हो गई थी। देवेन्द्र राणा की पुत्री देवयानी राणा को भाजपा ने मैदान में उतारा है और एक अन्य महिला शमीम बेगम उन्हें चुनौती दे रही हैं। शमीम बेगम जिला विकास परिषद- डीडीसी की सदस्य हैं और सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार के रूप चुनाव लड़ रही हैं।
2025-11-10
