नई दिल्ली, ९ नवंबर : विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने आज कंबोडिया के 72वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर वहां की सरकार और लोगों को बधाई दी है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत साझा सभ्यतागत संपर्कों पर निर्मित कंबोडिया के साथ व्यापक सहयोग को महत्व देता है। उन्होंने कंबोडिया के उप-प्रधानमंत्री और विदेशमंत्री प्राक सोखोन को भी शुभकामनाएं दी हैं।
2025-11-09
