भारत स्थिरता की दिशा में सभी देशों के साथ मिलकर काम करने को तैयार: दिनेश भाटिया, ब्राज़ील में भारतीय राजदूत

नई दिल्ली, ८ नवंबर : ब्राज़ील में भारत के राजदूत दिनेश भाटिया ने भारत की जलवायु प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए कहा है कि भारत, स्थिरता की ओर एक महत्वाकांक्षी, समावेशी, निष्पक्ष और न्यायसंगत बदलाव हासिल करने के लिए सभी देशों के साथ मिलकर काम करने को तैयार है।

ब्राज़ील के बेलेम में संयुक्त राष्ट्र जलवायु सम्मेलन-कॉप 30 में श्री भाटिया ने कहा कि भारत, पिछले एक दशक से लगातार कम कार्बन उत्सर्जन के माध्‍यम से विकास की गति को तेज करने का प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने अपने जलवायु लक्ष्यों को समय से पहले ही पूरा कर लिया है।

श्री भाटिया कहा कि वर्ष 2005 से 2020 के बीच, देश ने सकल घरेलू उत्पाद की उत्सर्जन तीव्रता में 36 प्रतिशत की कमी की है। उन्होंने कहा कि गैर-जीवाश्म ऊर्जा स्थापित क्षमता अब देश की कुल स्थापित क्षमता का 50 प्रतिशत से अधिक है।

श्री भाटिया ने कहा कि भारत ने न केवल अपने वन क्षेत्र का संरक्षण किया है, बल्कि उसका विस्तार भी किया है। यह अब कुल भौगोलिक क्षेत्र का 25 दशमलव एक-सात प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि लगभग 200 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा के साथ, भारत अब दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादक है।