रूस ने परमाणु ऊर्जा से चलने वाली अगली पीढ़ी के क्रूज़ मिसाइलों का निर्माण शुरू कर दिया है: व्लादिमीर पुतिन

नई दिल्ली, 6 नवंबर: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि रूस ने परमाणु ऊर्जा से चलने वाली अगली पीढ़ी के क्रूज़ मिसाइलों का निर्माण शुरू कर दिया है। क्रेमलिन में हथियार निर्माताओं के पुरस्कार समारोह को में राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि परमाणु शस्‍त्र ले जाने में सक्षम हथियार रूस और 21वीं सदी के लिए ऐतिहासिक महत्व रखते हैं। उन्होंने कहा कि इन क्रूज़ मिसाइलों की गति ध्वनि की गति से भी तीन गुना अधिक होगी और भविष्य में ये हाइपरसोनिक भी हो जाएँगी।

राष्‍ट्रपति पुतिन ने कहा कि अवांगार्ड सामरिक मिसाइल प्रणाली और ओरेशनिक मध्यम दूरी की मिसाइल प्रणाली को हथियारों में शामिल कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों और पनडुब्बी मिसाइलों को भी उन्नत हथियारों से लैस किया गया है। राष्‍ट्रपति पुतिन ने परमाणु ऊर्जा से चलने वाली बुरेवेस्टनिक मिसाइल और पोसाइडन मानवरहित अंडरवाटर वाहन के निर्माताओं को राजकीय पुरस्कार प्रदान किए।

इस बीच, अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के रक्षा विभाग पेंटागन को परमाणु हथियारों का परीक्षण फिर से शुरू करने का आदेश दे दिया है।