नईदिल्ली, ४ नवंबर : भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्वास व्यक्त किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को भारी जीत मिलेगी। उन्होंने आज मेरा बूथ सबसे मज़बूत कार्यक्रम के अन्तर्गत बिहार की महिलाओं से संवाद करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार एनडीए की जीत पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ देगी। उन्होंने कहा कि केवल एनडीए ही बिहार का विकास कर सकता है।
2025-11-04
