अमरीका से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, मंगोलिया में कराई गई लैंडिंग

नईदिल्ली, ४ नवंबर : अमरीका के सैनफ्रांसिस्को से रविवार को दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-174 में एक तकनीकी गड़बड़ी के संदेह के कारण मंगोलिया के उलानबटार अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ऐहतियात के तौर पर लैंड कराया गया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में एयर इंडिया ने बताया कि विमान उलानबटार पर सुरक्षित लैंड हुआ। विमान आवश्यक जांच से गुजर रहा है। एयरलाइंस ने बताया कि वह अपने सभी प्रभावित यात्रियों को सहायता प्रदान करने के लिए अपने सहयोगियों के साथ निकटता से कार्य कर रही है। एयरलाइंस जल्द से जल्द यात्रियों को उनके गंतव्य पर पहुंचाएगी।