लेफ्टिनेंट जनरल अविनाश दास ने नई दिल्ली स्थित आर्मी हॉस्पिटल में कमांडेंट का पदभार ग्रहण कर लिया

नई दिल्ली, 2 नवंबर :लेफ्टिनेंट जनरल अविनाश दास ने नई दिल्ली स्थित आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रेफरल के कमांडेंट का पदभार ग्रहण कर लिया है। श्री दास कान, नाक और गले – ई एन टी के विशेषज्ञ हैं और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं में लगभग चार दशकों की सेवा दे चुके हैं। पुणे के सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्र होने के नाते, उन्होंने कई प्रमुख पदों पर कार्य किया है। इनमें बेस हॉस्पिटल, दिल्ली कैंट और कमांड हॉस्पिटल, लखनऊ में वरिष्ठ सलाहकार का पद शामिल है।

श्री दास ने उत्तरी कमान के कमांड हॉस्पिटल के पूर्व कमांडेंट के रूप में उधमपुर अस्पताल को एक अत्याधुनिक अस्पताल में स्थानांतरित करने का कार्य सफलतापूर्वक किया। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि आर्मी हॉस्पिटल – आर एंड आर में उनके नेतृत्व से स्वास्थ्य सेवा, अनुसंधान और चिकित्सा शिक्षा में संस्थान की उत्कृष्टता में और वृद्धि होने की संभावना है।