इस बार सांसद बिप्लब पश्चिम बंगाल में भी चुनाव के सह-प्रभारी

अगरतला, 25 सितंबर: पहले हरियाणा, फिर ओडिशा और अंत में दिल्ली। इस बार पश्चिम बंगाल में भी चुनाव की अहम ज़िम्मेदारी सांसद बिप्लब कुमार देब के कंधों पर है। भाजपा ने उन्हें आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए सह-प्रभारी की ज़िम्मेदारी सौंपी है। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को प्रभारी की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

राजनीतिक हलकों का मानना ​​है कि बिप्लब देब को यह ज़िम्मेदारी उनके संगठनात्मक कौशल और चुनावी अनुभव के आधार पर दी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले वे हरियाणा, ओडिशा और दिल्ली की चुनावी ज़िम्मेदारी संभाल चुके हैं। वहाँ उनकी सक्रिय भूमिका और उनके काम में सफलता की पार्टी के भीतर सराहना हुई थी।

इसी तरह, पश्चिम बंगाल में पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब से उम्मीद की जा रही है कि वे अपने अनुभव का इस्तेमाल पार्टी की ताकत बढ़ाने और चुनावी तैयारियों को और तेज़ बनाने में करेंगे।