नवरात्रि पर ‘नेक्स्टजेन जीएसटी’ सुधार देश की माताओं-बहनों के लिए मोदी सरकार का तोहफ़ा: गृहमंत्री अमित शाह

नई दिल्ली, 22 सितंबर:
देश में लागू हुए नए ‘नेक्स्टजेन जीएसटी सुधार’ को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने इसे हर भारतीय परिवार के लिए “आनंद और बचत का पर्व” बताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर मोदी सरकार ने देश की सभी माताओं और बहनों के लिए एक विशेष उपहार दिया है — नेक्स्टजेन जीएसटी सुधार।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया था, वह आज पूरे देश में लागू हो गया है।

अमित शाह ने बताया कि इस ऐतिहासिक कर-सुधार के तहत 390 से अधिक वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती की गई है। खाद्य सामग्री, घरेलू उपयोग की चीजें, निर्माण सामग्री, कृषि उपकरण, ऑटोमोबाइल, सेवा क्षेत्र, खिलौने, खेल सामग्री, हस्तशिल्प, शिक्षा, स्वास्थ्य और बीमा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में टैक्स घटाए जाने से आम लोगों को बड़ी राहत मिलेगी और उनकी बचत में वृद्धि होगी।

उन्होंने इस पहल को ‘आत्मनिर्भर भारत’ की दिशा में एक मजबूत कदम बताया और कहा कि स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में कमी के जरिए कृषि, स्वास्थ्य, वस्त्र उद्योग और मैन-मेड फाइबर सेक्टर को भी बढ़ावा दिया गया है।

गृहमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने मध्यमवर्गीय परिवारों की आमदनी बढ़ाने और उनके खर्चों को कम करने के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार की है। रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें, हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और शिक्षा संबंधी सामग्री पर टैक्स कम होने से लोगों के हाथ में अधिक पैसा बचेगा, जो बचत और निवेश को प्रोत्साहित करेगा।

श्री शाह ने इसे प्रधानमंत्री मोदी की गरीबों, युवाओं, किसानों और महिलाओं के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण बताया। उन्होंने कहा कि सैकड़ों दैनिक उपयोग की वस्तुओं पर कर कम होने से आम जनता को राहत मिलेगी और देश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।

जीएसटी सुधार की विशिष्टताओं पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि दूध और दुग्ध उत्पादों पर जीएसटी शून्य कर दिया गया है। वहीं, साबुन, टूथब्रश, टूथपेस्ट, हेयर ऑयल और शैम्पू जैसी दैनिक वस्तुओं पर कर में अभूतपूर्व कमी की गई है। इसके अलावा जीवन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, वरिष्ठ नागरिकों की बीमा योजनाएं, 33 जीवन रक्षक दवाएं और डायग्नोस्टिक किट पर भी 0% जीएसटी लागू किया गया है। ऑक्सीजन, सर्जिकल उपकरण, सामान्य चिकित्सा, डेंटल और पशु चिकित्सा उपकरणों पर अब न्यूनतम कर लागू है।

उन्होंने कहा कि कृषि उपकरण और उर्वरक उद्योग पर कर में कटौती से किसानों में नई उम्मीद जगी है। वहीं, अब वाहन खरीद को लेकर भी आम जनता को राहत मिलेगी। इससे घरेलू उत्पादन को बल मिलेगा, स्वदेशी उद्योग लाभान्वित होंगे और देशभर में आत्मनिर्भरता की लहर दौड़ेगी।

अंत में अमित शाह ने देशवासियों से अपील की कि वे भी अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करें और हर परिवार को आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक बनाएं। उन्होंने कहा, “आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में आपका योगदान सबसे बड़ा होगा।”