अगरतला, 18 सितंबर: राज्य भर में चोरियाँ रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। हर दिन कहीं न कहीं चोरी की घटनाएँ हो रही हैं। इस बार इलाके के लोगों ने सुरक्षा की माँग को लेकर पुलिस से संपर्क किया। यह घटना उदयपुर पूर्व गोकुलपुर इलाके में हुई।
घटना की सूचना में स्थानीय लोगों ने बताया कि उदयपुर पूर्व गोकुलपुर इलाके में हर दिन कहीं न कहीं चोरी की घटनाएँ हो रही हैं। लोग घरों के ताले तोड़कर रबर की सीटें चुरा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने शक के आधार पर देबाशीष दास नाम के एक युवक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि युवक नशे का आदी है। नशे की हालत में वह इलाके के कई घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। इसलिए, उदयपुर पूर्व और गोकुलपुर इलाके के लोगों ने आज प्रशासन से संपर्क कर युवक की तत्काल गिरफ्तारी की माँग की है। साथ ही, स्थानीय लोगों ने चोरी रोकने के लिए इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित करने की माँग की है।
