“घर में दबदबा बनाएँ, खुले दिल से खरीदारी करें” — महिलाओं के लिए अमित शाह का GST 2.0 संदेश

नई दिल्ली, 18 सितंबर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देश की महिलाओं को संबोधित करते हुए 22 सितंबर से शुरू हो रहे GST 2.0 के तहत अधिक से अधिक खरीदारी करने की अपील की है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे “घर में दादागिरी” करें और नवरात्रि व दीपावली के अवसर पर खुलकर बाजार करें, लेकिन केवल स्वदेशी वस्तुएं ही खरीदें। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में अमित शाह ने यह संदेश देते हुए कहा कि अब कई आवश्यक और घरेलू वस्तुओं पर कर की दरें घटा दी गई हैं। पहले जिन वस्तुओं पर 18% या 28% जीएसटी लगता था, अब उन पर 0% या 5% कर लगेगा।

इस अवसर पर गृह मंत्री ने ₹1,723 करोड़ की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की भी शुरुआत की। उन्होंने बताया कि नए जीएसटी ढांचे के तहत अब जिम, सैलून, पार्लर, योग केंद्र जैसी सेवाओं पर कर की दर घटकर 5% रह गई है, जिससे आम जनता को आर्थिक राहत मिलेगी। वहीं, एसी, डिशवॉशर और टीवी जैसी वस्तुओं पर भी टैक्स कम किया गया है। इस घोषणा को केवल आर्थिक नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक और देशभक्ति से जुड़ा संदेश भी माना जा रहा है।

अमित शाह ने जोर देकर कहा कि ‘स्वदेशी को खरीदना हमारी आदत बननी चाहिए’, तभी ‘समृद्ध भारत’ का सपना साकार हो सकेगा। उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में अमेरिका ने भारत के कुछ उत्पादों पर आयात शुल्क बढ़ाया है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी ‘स्वदेशी’ को जीवन का मंत्र बनाने का आग्रह किया था। कुल मिलाकर, जीएसटी 2.0 के माध्यम से सरकार की मंशा है घरेलू उत्पादों को बढ़ावा देना, विदेशी वस्तुओं की निर्भरता को कम करना और आम उपभोक्ताओं को राहत प्रदान करना।