धर सभा में प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा: ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान को मिली पलभर में सज़ा, “नया भारत” अब परमाणु धमकी से नहीं डरता

नई दिल्ली, 17 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को मध्यप्रदेश के धर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय सशस्त्र बलों की हालिया कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की जोरदार प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि “पाकिस्तानी आतंकियों ने भारत की माताओं-बहनों की सिंदूर को मिटाया था, और उसी का जवाब था ऑपरेशन सिंदूर, जिसमें हमारे वीर जवानों ने आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “हमारी बहादुर सेना ने आंखों के झपकते ही पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया। ये है नया भारत – जो अब परमाणु धमकी से नहीं डरता, बल्कि दुश्मन के घर में घुसकर जवाब देता है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने एक वायरल वीडियो का ज़िक्र करते हुए कहा, “कल देश और दुनिया ने देखा, एक पाकिस्तानी आतंकी किस तरह रो-रोकर अपनी हालत बयान कर रहा था।” हालांकि उन्होंने किसी आतंकी संगठन का नाम नहीं लिया, लेकिन सूत्रों के अनुसार, उस वीडियो में जैश-ए-मोहम्मद के एक शीर्ष आतंकी को देखा गया, जिसने यह कबूल किया कि 7 मई को पाकिस्तान के बहावलपुर में जैश के मुख्यालय पर हुए हमले में मसूद अजहर के परिवार के सदस्य हताहत हुए। यह हमला 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें कई भारतीय जवान शहीद हुए थे।

इस जनसभा से प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन के अवसर पर ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ की शुरुआत की। इसके साथ ही उन्होंने उद्घाटन किया:

  • आठवें राष्ट्रीय पोषण माह (राष्ट्रीय पोषण माह – अष्टम संस्करण)
  • “आदि सेवा पर्व”
  • और शिलान्यास किया भारत के सबसे बड़े एकीकृत वस्त्र पार्क “पीएम मित्र पार्क” का, जो भैंसौला गांव में विकसित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, “विश्वकर्मा जयंती के दिन देश के सबसे बड़े इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल पार्क का शिलान्यास हुआ है। यह पार्क किसानों को उचित मूल्य देगा, महिलाओं और युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसर खोलेगा।”

यह पार्क सरकार के 5F विज़न के अंतर्गत तैयार हो रहा है —
“Farm to Fiber, Fiber to Factory, Factory to Fashion, Fashion to Foreign”

अब तक इस परियोजना में ₹23,140 करोड़ से अधिक के निवेश की प्रतिबद्धता मिल चुकी है, और इससे लगभग 3 लाख रोजगार सृजित होने की संभावना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पार्क भारत के वस्त्र उद्योग में नई क्रांति लाएगा और निर्यात के ज़रिए भारत की वैश्विक स्थिति को और भी मजबूत बनाएगा।