प्रधानमंत्री मोदी का दो दिवसीय दौरा: कोलकाता में सेना सम्मेलन का उद्घाटन, बिहार में 40,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात

नई दिल्ली/कोलकाता/पूर्णिया, 15 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोलकाता में 16वें कॉम्बाइंड कमांडर्स कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन किया और सम्मेलन को संबोधित किया। यह तीन दिवसीय उच्च स्तरीय सैन्य-सिविल बैठक 15 से 17 सितंबर तक आयोजित হচ্ছে, जिसका विषय है: “सुधारों का वर्ष – भविष्य के लिए परिवर्तन”।

सम्मेलन में भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति, सैन्य तैयारियों की भावी दिशा और थल, वायु और नौसेना के बीच बेहतर समन्वय को लेकर विस्तृत विचार-विमर्श হবে। माना जा रहा है कि यह सम्मेलन भारतीय सैन्य ढांचे को आधुनिक ও समन्वিত রূপ দিতে গুরুত্বপূর্ণ ভূমিকা পালন করবে।

बिहार को 40,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात

कोलकाता कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी बिहार के पूर्णिया जिले पहुंचे, जहां उन्होंने 40,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

इस अवसर पर उन्होंने पूर्णिया हवाई अड्डे के नव-निर्मित अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया, जहां से आज से घरेलू विमान सेवाएं प्रारंभ हो गई हैं। साथ ही प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का शुभारंभ किया, जो मखाना उत्पादन, प्रसंस्करण, निर्यात और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देगा। बिहार देश के कुल मखाना उत्पादन का लगभग 90% योगदान करता है।

ऊर्जा, सिंचाई और रेलवे परियोजनाएं

ऊर्जा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने भागलपुर जिले के पीरपैंती में 2,400 मेगावाट क्षमता वाले थर्मल पावर प्लांट की आधारशिला रखी। 25,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह परियोजना राज्य में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी निवेश परियोजना होगी। यह अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल तकनीक से लैस होगा और राज्य की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूत करेगा।

कृषि और जल संसाधन क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने कोशी-मेची अंतरराज्यीय नदी जोड़ परियोजना के पहले चरण की नींव रखी। यह परियोजना लगभग 2,680 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी, जिससे सिंचाई क्षमता बढ़ेगी, बाढ़ नियंत्रण में मदद मिलेगी और कृषि क्षेत्र को स्थायित्व मिलेगा।

रेलवे परियोजनाओं के तहत प्रधानमंत्री ने विक्रमशिला-कटारेह और अररिया-गलगलिया रेललाइन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इनकी कुल लागत लगभग 6,580 करोड़ रुपये है। इसके अतिरिक्त उन्होंने जोगबनी-दानापुर वंदे भारत एक्सप्रेस, सहरसा-छेहरता, और जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस जैसी कई नई ट्रेनों की शुरुआत की।

पशुपालन और ग्रामीण विकास को भी बल

पशुपालन क्षेत्र में प्रधानमंत्री ने पूर्णिया में पूर्वी और उत्तर-पूर्व भारत के पहले सेक्स-सॉर्टेड सीमन उत्पादन केंद्र का उद्घाटन किया, जिसकी सालाना उत्पादन क्षमता 5 लाख डोज़ है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण और शहरी) के अंतर्गत प्रधानमंत्री लगभग 60,000 लाभार्थियों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके साथ ही उन्होंने DAY-NRLM के तहत 500 करोड़ रुपये के कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड का भी वितरण किया।

प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति

इस अवसर पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, और अन्य केंद्रीय एवं राज्य मंत्री उपस्थित रहे। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री का यह दौरा पूर्वी भारत विशेषकर बिहार के विकास की दिशा में एक नया अध्याय स्थापित करेगा।


रिपोर्ट: GPT न्यूज़ डेस्क | तारीख: 15 सितंबर, 2025