गुवाहाटी, 13 सितम्बर:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय असम दौरे पर गुवाहाटी पहुंच रहे हैं। इस दौरे के पहले दिन वे भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की जन्मशताब्दी समारोह में भाग लेंगे, साथ ही राज्यभर में फैली हुई 18,530 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री शाम 5 बजे गुवाहाटी के खानापाड़ा स्थित वेटरनरी कॉलेज मैदान में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इस मौके पर देशभर से आए करीब 1,200 कलाकार डॉ. हजारिका के कालजयी गीतों की प्रस्तुति देंगे। यह आयोजन महान संगीतकार की अमूल्य विरासत को समर्पित एक भावभीनी श्रद्धांजलि के रूप में देखा जा रहा है।
प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर गुवाहाटी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और यातायात पर भी कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी 14 सितम्बर को दररंग जिला जाएंगे, जहां वे 3,600 करोड़ रुपये की लागत वाली कई परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इनमें प्रमुख रूप से दररंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, एक GNM स्कूल और B.Sc नर्सिंग कॉलेज शामिल हैं। इसके अलावा वे विभिन्न सड़क और आधारभूत संरचना परियोजनाओं की भी नींव रखेंगे। प्रधानमंत्री सुबह 11 बजे एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री गोलाघाट जिले के नमालिगढ़ जाएंगे, जहां वे नमालिगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (NRL) के बायो-एथेनॉल प्लांट का उद्घाटन करेंगे। यह परियोजना हरित ऊर्जा के विस्तार, कार्बन उत्सर्जन में कमी और जीवाश्म ईंधनों पर निर्भरता घटाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री NRL में एक नया पॉलीप्रोपिलीन प्लांट की भी आधारशिला रखेंगे, जो राज्य के औद्योगिकीकरण को गति देगा।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, ये सभी परियोजनाएं असम में सड़क संपर्क, स्वास्थ्य ढांचा, औद्योगिक विकास और पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देंगी। इसके साथ ही राज्य में नई नौकरियों के अवसर भी सृजित होंगे।
