मोदी के मणिपुर दौरे पर कांग्रेस का हमला, प्रियंका और खरगे बोले – “घायल राज्य का अपमान”

गुवाहाटी, 13 सितंबर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मणिपुर दौरे को लेकर कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। दो साल पहले राज्य में शुरू हुई जातीय हिंसा के बाद पहली बार प्रधानमंत्री के मणिपुर जाने को लेकर कांग्रेस ने इसे “दुर्भाग्यजनक”, “प्रहसन” और “घायल जनता का अपमान” करार दिया है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार की तीव्र आलोचना करते हुए कहा कि जब मणिपुर जल रहा था, तब प्रधानमंत्री चुप्पी साधे बैठे थे, और अब इतने लंबे समय बाद वहां जाकर केवल दिखावा कर रहे हैं।

केरल के वायनाड में पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मणिपुर में लोग लगातार जान गंवा रहे हैं, हजारों लोग बेघर हो गए हैं, और इतने गंभीर मानवीय संकट के बावजूद प्रधानमंत्री अब तक वहाँ नहीं गए थे। उन्होंने कहा कि देश के किसी भी हिस्से में जब इस तरह की त्रासदी होती है, तब प्रधानमंत्री को तुरंत वहां जाकर हालात की समीक्षा करनी चाहिए, लेकिन इस मामले में प्रधानमंत्री ने संवेदनहीनता दिखाई है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर प्रधानमंत्री के तीन घंटे के मणिपुर दौरे को “लोकदिखावा” और “पीड़ितों का अपमान” बताते हुए लिखा कि मणिपुर में पिछले 864 दिनों से हिंसा चल रही है, जिसमें लगभग 300 लोगों की मौत हुई है, 67,000 से अधिक लोग अपने घरों से बेघर हो चुके हैं और 1,500 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने 46 बार विदेश यात्रा की, लेकिन मणिपुर की जनता के लिए एक बार भी समय नहीं निकाला। खरगे ने यह भी आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री इम्फाल और चुराचांदपुर में केवल रोड शो कर रहे हैं ताकि उन्हें राहत शिविरों में रह रहे लोगों से मिलने की ज़रूरत न पड़े।

खरगे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है ताकि केंद्र सरकार की विफलताओं को छुपाया जा सके। उन्होंने आरोप लगाया कि न तो हिंसा रुकी है, न ही कानून-व्यवस्था की स्थिति सुधरी है। सीमाई सुरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र की होती है, लेकिन इन दोनों क्षेत्रों में भी घोर लापरवाही बरती गई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय तीन दिवसीय उत्तर-पूर्व भारत के दौरे पर हैं। मणिपुर के चुराचांदपुर में उन्होंने ₹7,300 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जिनमें मणिपुर अर्बन रोड्स, ड्रेनेज और एसेट मैनेजमेंट परियोजना (₹3,600 करोड़), पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं (₹2,500 करोड़), मणिपुर इन्फोटेक डेवलपमेंट प्रोजेक्ट और राज्य के नौ स्थानों पर कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास निर्माण शामिल हैं। इसके अलावा, इम्फाल में ₹1,200 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

कांग्रेस के हमलों के बीच प्रधानमंत्री की यह यात्रा अब सियासी बहस का केंद्र बन गई है, और आने वाले दिनों में यह मुद्दा और गरमा सकता है।