काम पर जाते समय ONGC मजदूर की रहस्यमय मौत, गर्भवती पत्नी और परिवार में मची बेचैनी

अगर्तला, 11 सितंबर: अगर्तला के साधुटिला इलाके के रहने वाले ONGC के मजदूर प्रसेंजीत सूत्रधर (29) का रहस्यमय परिस्थितियों में निधन हो गया। प्रसेंजीत की अचानक मौत से परिवार शोक में डूबा है। गर्भवती पत्नी और परिजन बेहद परेशान और दहशत में हैं।

परिवार के अनुसार, प्रसेंजीत कल शाम लगभग छह बजे घर से अपने कार्यस्थल के लिए निकले थे। देर रात को परिवार को हापानिया अस्पताल से फोन आया कि प्रसेंजीत अस्पताल में इलाजाधीन हैं। परिवार अस्पताल पहुंचे तो उन्हें प्रसेंजीत मृत अवस्था में मिला।

सबसे बड़ा सवाल यह है कि प्रसेंजीत को अस्पताल कौन और कैसे लेकर आया? उनके साथ वास्तव में क्या हुआ, इसका कोई स्पष्ट जवाब अभी तक नहीं मिला है। परिवार ने बताया कि वे ONGC प्रशासन से संपर्क करने का प्रयास कर चुके हैं, लेकिन संबंधित अधिकारी का फोन बंद मिला और साथ ही प्रसेंजीत के सहकर्मियों से भी कोई जानकारी नहीं मिल रही है, जिससे स्थिति और भी संदिग्ध बन गई है।

परिवार के मुताबिक, प्रसेंजीत के सिर पर दो चोट के निशान पाए गए हैं। मौत किस कारण हुई—यह दुर्घटना थी या कोई अन्य कारण—इस पर परिवार में असमंजस और विवाद बना हुआ है।

दूसरी ओर, पुलिस की भूमिका को लेकर भी परिवार में आक्रोश है। उनका आरोप है कि थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस सिर्फ टालमटोल कर रही है और कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रही।

वर्तमान में प्रसेंजीत का शव हापानिया अस्पताल में रखा गया है। परिवार ने पुलिस से इस मामले की निष्पक्ष और त्वरित जांच की मांग की है।