अगर्तला, 11 सितंबर: अगर्तला में इस वर्ष 220 से अधिक बड़ी दुर्गापूजा आयोजित की जाएगी। आज अगर्तला टाउन हॉल में जिला प्रशासन ने पूजा आयोजकों, सज्जाकारों और साउंड सिस्टम प्रदाताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में जिला प्रशासन के प्रमुख और पुलिस अधीक्षक नमित पाठक मौजूद थे।
इस दौरान जिला अधिकारी डॉ. विशाल कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि बंगालियों का सबसे प्रमुख त्योहार दुर्गापूजा नजदीक है। राज्यभर में पूजा आयोजकों ने तैयारी शुरू कर दी है। इस संदर्भ में पश्चिम जिला के पूजा आयोजकों के साथ यह बैठक आयोजित की गई है।
डॉ. कुमार ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य पूजा को शांति और सुव्यवस्था के साथ सम्पन्न कराना है। पूजा आयोजकों को कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राजधानी में वर्तमान में नालों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसके कारण सड़कों की चौड़ाई कम हो गई है। इसलिए क्लबों को निर्देश दिया गया है कि वे तय सीमा से अधिक प्रकाश सज्जा न करें, ताकि वाहनों का संचालन बाधित न हो।
उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि प्रशासनिक निर्देशों की अवहेलना करने वाले क्लबों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, और जरूरत पड़ने पर पूजा आयोजन को बंद भी किया जा सकता है।
पुलिस अधीक्षक नमित पाठक ने भी कहा कि शरदोत्सव को लेकर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए क्लब आयोजकों को जागरूक किया गया है ताकि त्योहार की खुशी शांतिपूर्ण ढंग से मनाई जा सके।
