नई दिल्ली, 11 सितंबर:
अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को तेज, सहज और सुरक्षित इमिग्रेशन सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लखनऊ, तिरुवनंतपुरम, तिरुचिरापल्ली (त्रिची), कोझिकोड (कालीकट) और अमृतसर हवाई अड्डों पर ‘फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन–ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम’ (TTP) का शुभारंभ किया।
इस कार्यक्रम के तहत विदेश से लौटने वाले भारतीय नागरिकों और ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया (OCI) यात्रियों को उन्नत इमिग्रेशन सुविधाएं मिलेंगी। इमिग्रेशन की प्रक्रिया अब ई-गेट यानी ऑटोमेटेड बॉर्डर गेट्स के माध्यम से की जाएगी, जिससे मानवीय हस्तक्षेप में कमी आएगी और पूरी प्रक्रिया तेज और बाधारहित होगी।
उद्घाटन समारोह के दौरान अपने संबोधन में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह ट्रस्टेड ट्रैवलर प्रोग्राम इमिग्रेशन प्रक्रिया को आसान, तेज और सुरक्षित बनाता है। यह न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को भी और मजबूत करेगा।
उन्होंने बताया कि यह योजना सबसे पहले पिछले वर्ष दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुरू की गई थी और अब यह देश के कुल 13 हवाई अड्डों पर लागू हो चुकी है। अब तक 3 लाख से अधिक यात्री इस पोर्टल पर पंजीकरण कर चुके हैं।
गृह मंत्री ने यह भी बताया कि बीते 11 वर्षों में अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि हुई है। वर्ष 2014 में विदेश यात्रा करने वाले भारतीय यात्रियों की संख्या 3.54 करोड़ थी, जो 2024 में बढ़कर 6.12 करोड़ हो गई— यानी करीब 73% की बढ़ोतरी। वहीं, विदेश से भारत आने वाले यात्रियों की संख्या भी 2014 के 1.53 करोड़ से बढ़कर 2024 में लगभग 2 करोड़ पहुंच गई है।
विशेषज्ञों का मानना है कि यह डिजिटल और तकनीक-आधारित पहल भविष्य में स्मार्ट इमिग्रेशन व्यवस्था की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के अनुभव को और बेहतर बनाएगा।
