नई दिल्ली, 11 सितंबर: कश्मीर घाटी के बडगाम से दिल्ली के आदर्श नगर रेलवे स्टेशन तक अब एक दैनिक टाइम-टेबल आधारित पार्सल ट्रेन सेवा शुरू होने जा रही है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि यह सेवा आगामी शनिवार से চালू হবে। यह पहल विशेष रूप से कश्मीर के फल उत्पादक किसानों और हस्तशिल्प व्यवसायियों के लिए एक बड़ा अवसर लेकर এসেছে, जिससे उनके उत्पाद देश के बाकी हिस्सों तक तेज़, सुरक्षित ও किफायती दरে पहुँच सकेंगे।
रेल मंत्री ने बताया कि यह पार्सल ट्रेन हर दिन सुबह 6:15 बजे बडगाम स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5 बजे दिल्ली के आदर्श नगर स्टेशन पहुँचेगी। ट्रेन में कुल आठ पार्सल वैन रहेंगे, और व्यापारी रेलवे के ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपने उत्पादों की बुकिंग कर सकेंगे। मंगलवार से ही इस सेवा के तहत बडगाम से दिल्ली के लिए सेबों की लोडिंग शुरू हो गई है। पहले चरण में दो वैन में कुल 23 मीट्रिक टन सेब भेजे जा रहे हैं। यदि मांग बढ़ती है, तो रेलवे अतिरिक्त पार्सल वैन जोड़ने के लिए भी तैयार है।
रेल मंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि जम्मू-श्रीनगर रेललाइन के पूरी तरह चालू हो जाने से कश्मीर घाटी और देश के अन्य हिस्सों के बीच संपर्क और अधिक मज़बूत हुआ है। इसका सीधा लाभ कश्मीरी उत्पादों— जैसे सेब, सूखे मेवे और हस्तशिल्प— को मिलेगा। अब ये उत्पाद देशभर में आसानी से और समयबद्ध तरीके से पहुँच सकेंगे।
विशेषज्ञों के अनुसार, यह पहल कश्मीर के किसानों, बाग़बानों और छोटे व्यापारियों के लिए आर्थिक अवसरों के नए द्वार खोलेगी। इससे न केवल उनके माल की ढुलाई कम लागत में संभव होगी, बल्कि समय की भी बचत होगी, जिससे उत्पादों की गुणवत्ता बनाए रखना आसान होगा। यह कदम न केवल “आत्मनिर्भर भारत” और “वोकल फॉर लोकल” जैसे अभियानों को बल देगा, बल्कि कश्मीर के स्थानीय उत्पादों को देशभर में पहचान दिलाने में भी अहम भूमिका निभाएगा।
