नई दिल्ली, 11 सितंबर: केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को उनकी हालिया विदेशी यात्राओं के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप में एक कड़ी चिट्ठी भेजी है। यह चिट्ठी सीआरपीएफ के वीवीआईपी सुरक्षा विभाग के प्रमुख सुनील जुने ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी संबोधित করে भेजी।
चिट्ठी में कहा गया है कि राहुल गांधी सुरक्षा व्यवस्थाओं को “गंभीरता से नहीं ले रहे हैं” और वह अक्सर विदेश यात्रा की जानकारी संबंधित सुरक्षा एजेंसियों को नहीं देते। पत्र में राहुल गांधी की इटली (30 दिसंबर से 9 जनवरी), वियतनाम (12 से 17 मार्च), दुबई (17 से 23 अप्रैल), कतर (11 से 18 जून), लंदन (25 जून से 6 जुलाई) और मलेशिया (4 से 8 सितंबर) की यात्राओं का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि इन यात्राओं के दौरान उन्होंने सीआरपीएफ की ‘येलो बुक’ में निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया।
इस पूरे मामले पर राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे या कांग्रेस पार्टी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी को Z+ श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है, जो कि देश की सबसे उच्चस्तरीय सुरक्षा व्यवस्थाओं में से एक है। इसके तहत करीब 55 सुरक्षाकर्मी, जिनमें नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) के कमांडो भी शामिल होते हैं, उनकी सुरक्षा में तैनात रहते हैं। इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत संबंधित एजेंसियों को यात्रा से पहले स्थानीय पुलिस व खुफिया एजेंसियों के साथ समन्वय कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करनी होती है।
यह पहली बार नहीं है जब सीआरपीएफ ने राहुल गांधी को सुरक्षा उल्लंघन को लेकर नोटिस भेजा हो। 2022 में भी सीआरपीएफ ने जानकारी दी थी कि वर्ष 2020 से अब तक राहुल गांधी ने 113 बार सुरक्षा दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया, जिनमें ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दिल्ली चरण के दौरान की गई लापरवाहियां भी शामिल थीं।
2023 में कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के कश्मीर चरण में सुरक्षा में भारी चूक हुई थी। उस दौरान राहुल गांधी को एक बड़ी अनियंत्रित भीड़ का सामना करना पड़ा था और वह लगभग 30 मिनट तक उस भीड़ में फंसे रहे थे।
हाल ही में बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान भी एक सुरक्षा उल्लंघन का मामला सामने आया, जब राहुल गांधी बाइक चला रहे थे और एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें अचानक गले लगाकर उनके कंधे पर चुम्बन कर लिया। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उस व्यक्ति को पकड़ लिया।
गौरतलब है कि 2019 में केंद्र सरकार ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) की सुरक्षा वापस लेकर उन्हें सीआरपीएफ की सुरक्षा मुहैया कराई थी।
