सोनामुरा में सोने की तस्करी को लेकर युवक की हत्या, अंतरराष्ट्रीय गिरोह पर शक

सोनामुरा, 10 सितंबर: त्रिपुरा के सीमावर्ती इलाके सोनामुरा में अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी गिरोह के आपसी विवाद के चलते एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सुलेमान हुसैन (22) के रूप में हुई है।

मंगलवार देर रात बदमाशों ने पहले सुलेमान की हत्या की और फिर उसका शव एक वाहन में रखकर बुधवार सुबह सोनामुरा अस्पताल परिसर के पास फेंक कर फरार हो गए। इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

सूचना मिलने पर स्थानीय लोग अस्पताल में जमा हो गए, और मौके पर सोनामुरा थाना पुलिस पहुंची। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर एन.सी. नगर गांव की रुखसाना बेगम नामक एक महिला को हिरासत में लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रुखसाना बेगम लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय सोना तस्करी रैकेट से जुड़ी हुई है।

परिवार वालों ने बताया कि बांग्लादेश से तस्कर सीमा के उस पार से सोने के बिस्किट फेंककर भारतीय क्षेत्र में भेजते हैं, जिन्हें रुखसाना बेगम के माध्यम से एकत्र किया जाता है। ये सोना सोनामुरा से अगरतला और फिर कोलकाता तक पहुंचाया जाता है।

तीन दिन पहले इस रैकेट ने करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपये मूल्य के सोने के बिस्किट सीमा पार से भेजे थे। इस खेप को लाने की जिम्मेदारी सुलेमान को दी गई थी, लेकिन वह उसे एकत्र नहीं कर सका।

परिजनों का आरोप है कि इसी बात को लेकर मंगलवार शाम को 4-5 तस्कर सुलेमान को घर से बुलाकर ले गए। रात करीब ढाई बजे सुलेमान ने अपनी मां को फोन कर बताया कि उसे बुरी तरह पीटा जा रहा है। कुछ घंटे बाद उसका शव अस्पताल के बाहर मिला।

घटना के बाद से इलाके में काफी तनाव है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

यह घटना त्रिपुरा के सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय सोना तस्करी गिरोहों की बढ़ती गतिविधियों और उनके खतरनाक नेटवर्क की ओर इशारा करती है।