टोक्यो, 7 सितंबर: जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के भीतर विभाजन से बचने के लिए इस्तीफा देने का फैसला किया है। यह जानकारी आज देश के सरकारी प्रसारक एनएचके ने दी।
पिछले जुलाई में हुए उच्च सदन के चुनाव में इशिबा के नेतृत्व वाले एलडीपी गठबंधन ने बहुमत खो दिया था। इसके बाद से ही उनके इस्तीफे को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं। हालांकि, कुछ हफ्ते पहले प्रधानमंत्री इशिबा ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा था कि वह ‘उचित समय’ पर यह तय करेंगे कि चुनाव में हार की जिम्मेदारी कैसे ली जाए।
पिछले मंगलवार को उन्होंने कहा था कि उनकी प्राथमिकता अमेरिका के साथ हुए टैरिफ समझौते को ठीक से लागू करना सुनिश्चित करना है। यही वजह थी कि उन्होंने तत्काल इस्तीफे की मांग का विरोध किया था। हालांकि, पार्टी के भीतर बढ़ते दबाव के कारण, अंततः उन्होंने इस्तीफे का रास्ता चुना है।
गौरतलब है कि एलडीपी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की इस हार को जापानी राजनीति में एक बड़ा झटका माना जा रहा है। शिगेरू इशिबा के इस्तीफे की आधिकारिक घोषणा कब होगी, इस बारे में सरकार की ओर से अभी तक कुछ भी नहीं बताया गया है। हालांकि, पर्यवेक्षकों का मानना है कि यह जापान की सत्तारूढ़ पार्टी के भीतर एक बड़े बदलाव का संकेत है।
