नई दिल्ली, ६ सितंबर: भारत मौसम विभाग (IMD) ने पूर्व राजस्थान और गुजरात में आज से कल तक भारी से अत्यधिक बारिश और कुछ स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने बताया कि आज राजस्थान के शेष हिस्सों, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में भी भारी से अत्यधिक बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा, उत्तर-पूर्व भारत के कुछ क्षेत्रों में भी भारी वर्षा की संभावना है।
अगले दो दिनों में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराइकाल में भी समान मौसम की स्थिति बनी रहने का अनुमान है।
साथ ही, बिहार, झारखंड, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तेलंगाना, अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह और तटीय आंध्र प्रदेश में थंडरस्टॉर्म, बिजली चमक, तेज हवा और तूफानी बारिश के लिए चेतावनी जारी की गई है।
