करबुक में 8 परिवार के 35 युवा मतदाता कांग्रेस में शामिल

अगरतला, 4 सितंबर: आज करबुक क्षेत्र में 8 परिवार के 35 युवा मतदाताओं ने बीजेपी और तिप्रा माथा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा। इस अवसर पर आयोजित कांग्रेस में शामिल होने की बैठक में पीसीसी सचिव कमल देवान, गोमती जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष इंद्रजीत दास, त्रिपुरा प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नील कमल साहा सहित कई वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

त्रिपुरा प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष नील कमल साहा ने कहा, “आज युवा कांग्रेस के प्रयास से करबुक में 8 परिवार के 35 युवाओं ने बीजेपी और तिप्रा माथा छोड़कर कांग्रेस का चुनाव किया है। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिदिन कांग्रेस में शामिल होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है। इसका कारण यह है कि जनता ने समझ लिया है कि बिना कांग्रेस के उनका विकास संभव नहीं है। इसलिए धीरे-धीरे लोग कांग्रेस की ओर बढ़ रहे हैं।”

इस मौके पर उपस्थित अन्य नेताओं ने भी कहा कि कांग्रेस प्रदेश में विकास और जनहित के लिए प्रतिबद्ध है और वे युवाओं को जोड़े रखने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

प्रदेश में राजनीतिक सक्रियता बढ़ने के बीच कांग्रेस को नए युवा समर्थकों का मिलना पार्टी के लिए एक बड़ी जीत माना जा रहा है।