कोएटा, 3 सितंबर – पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की राजधानी कोएटा में बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (बीएनपी) की एक जनसभा में मंगलवार शाम एक भयावह विस्फोट हुआ, जिसमें कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 35 से अधिक लोग घायल हो गए। स्थानीय मीडिया ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के अनुसार, यह धमाका उस समय हुआ जब शाहवानी स्टेडियम के पास पार्टी के संस्थापक सरदार अता उल्लाह मेंगल की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम समाप्त हो रहा था।
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, यह विस्फोट बीएनपी प्रमुख अख्तर मेंगल के काफिले को निशाना बनाकर किया गया था। हालांकि, मेंगल इस हमले में पूरी तरह सुरक्षित हैं।
बलूचिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर ने बताया कि मृतकों में अधिकतर बीएनपी के कार्यकर्ता हैं। घायलों का इलाज कोएटा के सिविल अस्पताल में किया जा रहा है, जहां कई की हालत नाजुक बनी हुई है।
बीएनपी के प्रवक्ता साजिद तारीन ने बताया, “जैसे ही अख्तर मेंगल की गाड़ी कार्यक्रम स्थल से निकली, उसके तुरंत बाद जोरदार धमाका हुआ। इसमें हमारे 13 कार्यकर्ता मौके पर ही शहीद हो गए।”
धमाका किस प्रकार का था — आत्मघाती या इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) — इसका पता अभी नहीं चल पाया है। जांच जारी है।
घटना के बाद कोएटा शहर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। प्रशासन ने घटनास्थल को घेर लिया है और बचाव कार्य जारी है। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
बीएनपी प्रमुख अख्तर मेंगल ने घटना के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर अपनी सुरक्षित होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा,
“अल्हम्दुलिल्लाह, मैं सुरक्षित हूं। लेकिन अपने साथियों की शहादत से दिल टूट गया है। लगभग 15 लोग शहीद हुए हैं और कई घायल हैं। उनका बलिदान मैं कभी नहीं भूलूंगा। अल्लाह उन्हें जन्नत अता करें और उनके परिवारों को सब्र दे। यह मेरे लिए एक कर्ज़ है, जिसे मैं जिम्मेदारी से अदा करूंगा।”
बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा, “यह एक कायराना हरकत है। शांति को बिगाड़ने वाली ताकतें इस तरह के हमलों के जरिए पूरे इलाके में डर और अस्थिरता फैलाना चाहती हैं।” उन्होंने घायलों को सर्वोत्तम इलाज मुहैया कराने और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।
प्रशासन की ओर से बताया गया कि हमले की जांच के लिए एक विशेष समिति गठित की गई है और कोएटा भर में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है।
